Saturday, June 26, 2010


क्यों धडकता है दिल और नज़रें बेचैन हैं,
शायद ख्वाब था जो अब तक ,रुबुरु हुआ आज.
पहचान कर भी अनजान बनती रही मैं...दस्तक हुई दिल में , फिर भी दिल से लड़ती रही मैं..
न कुछ कहना चाहती थी , न कुछ सुनना चाहती थी..
बस उस आवाज़ की तलब , जो रूह को दी सुनाई..न कोई रिश्ता इस जनम का ,न कोई पहचान है,
न जाने कैसा एहसास है..जो मैं छू भी न पायी..
न कोई शिकवा..न फरियाद..दर्द कबूल है मुझे,
तोहफा है यह खुदा का..या इस खुदा की खुदाई..

Thursday, June 24, 2010

"Feelings"


The Feelings...one treasures deep inside..revered and secure from the prying eyes...
All our life moments painted on the Canvas, locked up there..
to be opened and remembered once again...
At our own free will, as they are just "OURS" to begin with...
The love, the laughter that overflows..the beautiful moments,the heart felt feelings for one and all...
"I hate You" moments..which dwell within..Give them your love and make them free..
Free to fly up and mingle with love..fall in love and stay in love..
"feelings" make each day a new journey..so lets get up each morning with joy in our hearts...
To take a flight..once more into the known yet unknown, discovered yet mysterious, world of "feelings"....



Thursday, June 17, 2010

"manzil"


"मंजिल'


चाहती नहीं थी कहना
ख़ामोशी में खो रही थी
अनचाहे, यूँ ही कुछ लफस निकल गए
अनजानी हरकत ख़ामोशी को यूँ मिली
दिल ने भी दी दस्तक और लब हिलने लगे
कहा सब जो, बस अब तक न कहा था
आँखों की जुबान से बस जो ब्यान था
नम आँखों का भी जैसे अब सब्र टूट गया
अन्दर था जो समेटा,अब समुन्दर बन गया
सन्नाटा या तूफान,फिर भी सुकून है मुझे
दूर थी बहुत, फिर भी मंजिल मिल गयी...