untitled
साथ इतना प्यारा क्यों लगने लगा
हर पल दिल में वो और गहरा उतरने लगा
जब भी मिटानी चाही वो तस्वीर आँखों से
बंद आँखों में भी वो मेरी तकदीर बन ने लगा
तकदीर है मेरी वो तो मुझसे खफा क्यों है
खफा न भी सही, पर वो दूर खड़ा क्यों है
शायद डर है उसे भी खो जाने का
बेखबर वो नहीं, फिर भवर में खड़ा क्यों है ...
Wow Roma......Beautifully expressed!!!!
ReplyDelete