Friday, November 26, 2010


Drowning in embrace , holding on tight...
In agony I wonder, If it is the last last time...
The yearning for togetherness, just tore at my heart <3...
Like the fierce storm lashing the solitary rock,
trying not to fall apart...
The passion of my dreams was rocking me sure,
rocking me sure to the deep of my core...
The fears and hope, all stored in my eyes,
silently trickled down my cheeks...
To caress the the hand, holding my life...
The tremble in my voice , getting so strong..
the strong arms around me, assuring me that nothing could go wrong...
Melting in the moment, I asked for not more...
Just The promise of the union , once more...
The comfort of the promise,guiding me ashore..
Into the world of dreams and safe shore...

Thursday, November 11, 2010

"kya kahen"


भूल गए वो कहानी तो कोई बात नहीं
भूली दास्तान फिर याद आये तो क्या कहें
दूर निकल आये कदम, वो रास्ता कठिन था
मुड़ के देखा और मंजिल नज़र आये तो क्या कहें
यकीन था इस दिल को की किनारा ही हमसफ़र है
फिर भवर में गिर चले तो क्या कहें
उंगली ने रेत पे जो बनाई थी तस्वीर,लहरों ने मिटा दी तो कोई बात नहीं
जब लहरों में वो तस्वीर नज़र आये तो क्या कहें
गर्दिश में तो यूँ ही छलक जाते हैं आंसू
ख़ुशी में भी ये अश्क छलक जाएँ तो क्या कहें
नजदीक न सही, न देख पायें तो कोई बात नहीं
पास न होकर सामने आ जाएँ तो क्या कहें.....

Wednesday, November 3, 2010


आज लहराती मस्ती इन हवाओं में है...
नई सी एक अदा इस अंगड़ाई में है...
ज़ुल्फ़ जो रोज़ ही गिरती थी चेहरे पर
आज इस ज़ुल्फ़ पे शाम की गहराई सी है...
नज़रें भी तो रोज़ ही झुकती और उठती थी यूँ ही...
आज अनकहे सवालों से कुछ घबरायी सी हैं...
बातें भी महफ़िल में अकसर हुआ करती थी...
आज दबे होठों को छूने पे कम्प्कपाई सी हैं...
झूम उठती थी बारिश की बूंदों को देख जो नज़र...
आज सीली सीली सी कहानी इस आंख में ही है...
देखते थे चमकते तारे आसमान में यूँ ही...
टूटते तारे का उन्हें आज इंतज़ार सा ही है...
वही समां था, वही समां है...
पर हर लम्हा अब लगता राज़दार सा ही है...